Gonda: स्कूल से गैरहाजिर 21 शिक्षकों का वेतन रोका
Gonda: स्कूल से गैरहाजिर 21 शिक्षकों का वेतन रोका
गोंडा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने स्कूलों में उपस्थित न रहने और अधिकारियों के आदेश की अनदेखी करने पर 21 शिक्षक व शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है। नीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी करनैलगंज आरपी सिंह ने निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजी है उसी आधार पर कार्रवाई की गई है।
करनैलगंज के प्राइमरी स्कूल पूरे अगन के शिक्षक आरिफ अली, कुरथा के संतोष कुमार गुप्ता, कम्पोजिट स्कूल रेकसडिया के तेज बहुत सिंह, अमरजीत सिंह, हेमा देवी, प्रधान पुरवा के हरिनारायण, रमेश चंद्र पटेल, इंद्रेश कुमार वर्मा, राम सिंह, ममता गुप्ता, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमारी, प्राइमरी स्कूल शाहपुर दितीय रश्मि वर्मा, नसीम बानो, सत्य प्रकाश गुप्ता, नीलम, प्राइमरी स्कूल इंद्रपाल पुरवा के देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, मैनाज बानो, पूनम देवी, प्राइमरी स्कूल की सुशीला देवी के विरूद्ध कार्रवाई की संस्तुति खंड शिक्षा अधिकारी ने की थी। बीएसए ने सभी सितंबर माह का वेतन रोक दिया और स्पष्टीकरण मांगा है।
Post a Comment