PILIBHIT: परिषदीय स्कूलों में 30 सितंबर तक बंट जाएंगी बच्चों को ड्रेस
PILIBHIT: परिषदीय स्कूलों में 30 सितंबर तक बंट जाएंगी बच्चों को ड्रेस
उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को हर हाल में 30 सितंबर तक ड्रेस वितरित करने के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए। शैक्षिक सत्र 2020-21 में जनपद के परिषदीय
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दो जोड़ ड्रेस देने के आदेश काफी समय पहले दिए जा चुके हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बच्चों को ड्रेस सिलवाई जा रही है। जनपद में 97 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह बच्चों की ड्रेस की सिलाई करने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों डीएम पुलकित खरे ने स्कूली बच्चों को गुणवत्तापरक ड्रेस समय से उपलब्ब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे।जनपद में 1,76,531 के सापेक्ष अब तक 1,01,474 बच्चों को ड्रेस वितरित की जा चुकी है, जो 57.48 प्रतिशत बना है। न्याय पंचायत वार सत्यापन का कार्य किया जाएगा, जिसमें ड्रेस वितरण और गुणवत्ता की पोल खुल सकेगी। अब तक एक लाख एक हजार 474 बच्चों को ड्रेस मिल चुकी है।
Post a Comment