Header Ads

मा0 शिक्षा विभाग में 52,110 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, देखें पदों का विवरण

 मा0 शिक्षा विभाग में 52,110 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, देखें पदों का विवरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद सरकारी महकमों में रिक्त पदों का ब्योरा तैयार हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 52,110 पद रिक्त हैं। इनमें से समूह क और ख यानी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक आदि के करीब साढ़े तीन हजार पद हैं, जबकि समूह ग में सबसे अधिक 48398 पद खाली हैं। शिक्षा निदेशालय ने शासन को रिक्त पदों का ब्योरा भेज दिया है, अब जल्द ही भर्ती का ऐलान होगा।


माध्यमिक शिक्षा महकमे में लंबे समय से पद खाली हैं। शासन ने निदेशालय से पदों का ब्योरा मांगा था। रिक्त पदों पर भर्ती कराने का जिम्मा अलग-अलग संस्थाओं का है। मसलन, राजकीय कालेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापक का चयन उप्र लोकसेवा आयोग करता है। वहीं से बीएसए भी चयनित होते हैं। जबकि अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों व एडेड संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के लिए चयन बोर्ड योग्य अभ्यर्थियों का चयन करता है। इसके अलावा लिपिक, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक पदों पर चयन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ करता आ रहा है।

समूह क में 2110, समूह ख में 1602 और समूह ग में 48398 पद, जल्द होगी भर्ती

पदोन्नति का भी इंतजार

माध्यमिक शिक्षा विभाग समूह क के पदों पर पदोन्नति से ही चयन करता आ रहा है। लंबे समय से विभागीय पदोन्नति होने का इंतजार है।

ये पद खाली

’ समूह क में एडेड माध्यमिक कालेजों >> में प्रधानाचार्य - 2110

’ समूह ख में राजकीय कालेजों में >> प्रधानाचार्य - 369

’ बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक >> बेसिक शिक्षा अधिकारी - 22

’ वरिष्ठ प्रवक्ता - 101

’ एडेड कालेजों में प्राचार्य - 758

’ संस्कृत स्कूल में प्राचार्य - 352

’ समूह ग में राजकीय कालेजों में >> प्रवक्ता महिला - 626

’ राजकीय कालेजों में प्रवक्ता पुरुष >> - 1293

’ राजकीय कालेजों में सहायक अध्यापक महिला - 4257

’ राजकीय कालेजों में सहायक >> अध्यापक पुरुष - 4681

’ एडेड कालेजों में प्रवक्ता - 2696

’ एडेड कालेजों में सहायक अध्यापक >> - 31818

’ एडेड कालेजों में लिपिक - 1485

’ एडेड संस्कृत विद्यालयों में सहायक >> अध्यापक - 1119

’ शिक्षा निदेशालय में कनिष्ठ सहायक >> - 107

’ निदेशालय में आशुलिपिक - 23

’ माध्यमिक शिक्षा परिषद में कनिष्ठ सहायक - 93

कोई टिप्पणी नहीं