राज्य कर्मचारियों के त्योहारी 10 हजार एडवांस लेने की प्रक्रिया तय, आहरण-वितरण अधिकारी के पास करना होगा आवेदन, 10 किस्तों में लौटानी होगी रकम
राज्य कर्मचारियों के त्योहारी 10 हजार एडवांस लेने की प्रक्रिया तय, आहरण-वितरण अधिकारी के पास करना होगा आवेदन, 10 किस्तों में लौटानी होगी रकम
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को 10 हजार रुपये त्योहारी एडवांस (स्पेशल फेस्टिवल पैकेज) स्वीकृत करने के लिए प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया है। कर्मचारियों को अपने विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी के पास एडवांस के लिए आवेदन करना होगा।
अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत शासनादेश जारी कर दिया। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए निदेशक कोषागार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आहरण- वितरण अधिकारी कर्मियों से प्राप्त आवेदन जिले के कोषाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। कोषाधिकारी इसे निदेशक कोषागार को उपलब्ध
कराएंगे। निदेशक समस्त जिलों से संबंधित मांग स्टेट बैंक को भेजेंगे। स्टेट बैंक निदेशक के मांगपत्र के आधार पर रूपे कार्ड प्रिंट कराएगा तथा बैंकों की चयनित शाखा को उपलब्ध कराएंगे। संबंधित शाखा से मांग से जुड़े कर्मचारियों की संख्या के बराबर रूपे कार्ड व पिन आहरण-वितरण अधिकारी को दिए जाएंगे। आहरण-वितरण अधिकारी कार्ड व पिन कर्मचारी को उपलब्ध कराएंगे। कर्मचारियों से 10 हजार रुपये की वसूली अधिकतम 10 किस्तों में की जाएगी यह वसूली एडवांस प्राप्त करने के अगले माह से शुरू हो जाएगी। ब्यूरो
Post a Comment