परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन में संशोधन सात से 10 अक्तूबर के बीच
परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन में संशोधन सात से 10 अक्तूबर के बीच:-
प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन में संशोधन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि शिक्षकों को आवेदन में संशोधन के लिए सात से 10 अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है। शिक्षक आवेदन में संशोधन करके 11 से 13 अक्तूबर के बीच प्रक्रिया पूरी करेंगे। बीएसए की ओर से आवेदन पत्रों को सत्यापन के बाद 14 से 15 अक्तूबर के बीच लॉक किया जाएगा। आवेदन पत्रों पर विचार के बाद जनपदीय समिति की ओर से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की अंतिम सूची का प्रसारण 22 अक्तूबर को जारी की जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से प्रदेश के सभी डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आए आवेदन के संबंध में दावे आपत्तियों के निस्तारण करके 22 अक्तूबर को अंतिम सूची जारी कर दें। परिषद की ओर से शिक्षकों के दावे और आपत्तियों के निस्तारण के लिए तीन मार्च 2020 को एक समिति का गठन किया गया था। कोरोना संक्रमण के चलते बेसिक शिक्षा परिषद ने मार्च में आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया रोक दी थी।
Post a Comment