मुख्यमंत्री 16 को 69000 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री 16 को 69000 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने 31277 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अपने आवास पर इसमें सफल 5 अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र देंगे और यहीं से वह जिलों में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नव चयनितों को सम्बोधित करेंगे। हर जिले की एनआईसी में 5 सफल अभ्यर्थी भी मौजूद रहेंगे। सभी जिलों की एनआईसी में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री कुछ जिलों के सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे। इस संबंध में अभ्यर्थियों के चयन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने मंगलवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देश दिए। सभी सफल अभ्यर्थियों को 16 अक्तूबर को अनिवार्य रूप से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 37339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए होल्ड करते हुए बाकी पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। 31661 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन एससी वर्ग में कम अभ्यर्थी पात्र होने के कारण केवल 31277 पदों पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई है।
Post a Comment