प्रयागराज: दूसरे दिन 288 ने करायी काउन्सलिंग, दो दिन तय की थी शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की मियाद
प्रयागराज: दूसरे दिन 288 ने करायी काउन्सलिंग, दो दिन तय की थी शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की मियाद
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत 31277 पदों पर नियुक्ति के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग शांतिपूर्ण हुई। प्रयागराज में दूसरे दिन सुबह नौ बजे सेंट ऐंथोनी में 288 की काउंसिलिंग में महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों की संख्या 281 रही। जबकि पहले दिन छूटे सात अभ्यर्थियों ने भी प्रतिभाग किया।
जिले में कुल 921 लोगों की काउंसिलिंग कराई गई। जबकि चयनित को सूची में शामिल 58 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए। खंड शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को यूनाईटेड कॉलेज में दोपहर दो बजे से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए दोपहर 12 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना है। आयोजन स्थल पर सभी चयनितों के बैठने के लिए सीट नंबर, नाम पहले से अंकित रहेगा।
’>>दो दिन तय की थी शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की मियाद
’>>जिन जिलों में अधिक अभ्यर्थी आवंटित थे, वहां काउंटरों पर लगी रही भीड़
प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी ही सीट पर बैठना होगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रयागराज महेन्द्र सिंह नियुक्ति पत्र देंगे। कार्यक्रम के दौरान सांसद व विधायक व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Post a Comment