31277 शिक्षक भर्ती: जिलावार चयनित गुणांक घोषित नहीं, अभ्यर्थियों की दूसरी सूची में भी नहीं किया ऐलान, जिला स्तर की भर्ती, वीएसए नियुक्ति अधिकारी
31277 शिक्षक भर्ती: जिलावार चयनित गुणांक घोषित नहीं, अभ्यर्थियों की दूसरी सूची में भी नहीं किया ऐलान, जिला स्तर की भर्ती, वीएसए नियुक्ति अधिकारी
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद की प्राथमिक स्कूलों की 31277 पदों की भर्ती में जिलावार चयनित गुणांक घोषित नहीं है। चयन से बाहर होने वाले प्रतियोगी उन अभ्यर्थियों के नाम गिना रहे हैं जिनका चयन उनसे कम गुणांक पर हो गया है। मुख्यमंत्री ने माध्यमिक कालेज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए जिस तरह से मेरिट पर जोर दिया उसके बाद से अधिक गुणांक वाले अभ्यर्थी भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि अफसर चुप्पी साधे हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती में 31277 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इनका चयन जून माह में घोषित 67867 अनंतिम सूची से किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों ने जून माह में भी चयनितों की वर्गवार संख्या और चयन गुणांक घोषित नहीं किया था, जबकि इस बार वर्गवार चयन संख्या जारी की गई लेकिन चयन गुणांक पर पर्दा पड़ा है। प्रतियोगियों का कहना है कि शिक्षक चयन जिला स्तर पर हो रहा है और बेसिक शिक्षा अधिकारी ही नियुक्ति अधिकारी हैं। भर्ती के पद सभी जिलों में शिक्षकों के रिक्त पदों से ही तय हुए हैं। इसलिए चयन गुणांक हर जिले का अलग और उसे घोषित भी करना चाहिए। यह गुणांक वर्गवार जारी हो, ताकि सभी को पता चले कि किस जिले में सामान्य, ओबीसी व एससी-एसटी का चयन गुणांक क्या रहा? प्रतियोगियों का कहना है कि गुणांक जारी न होने से हर जिले में अधिक गुणांक वालों के बाहर होने की सूचनाएं आ रही हैं और अफसर उस पर विराम लगाने को उत्सुक भी नहीं हैं। परिषद मुख्यालय पर प्रदेश भर से प्रतियोगी प्रदर्शन कर रहे हैं।
Post a Comment