प्रयागराज: 4342 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने नहीं अपडेट कराए केवाइसी
प्रयागराज: 4342 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने नहीं अपडेट कराए केवाइसी
प्रयागराज : भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति से बढ़ी संख्या में विद्यार्थी वंचित हो सकते हैं। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सभी शिक्षण संस्थान जो नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से जुड़े हैं वे केवाइसी अनिवार्य रूप से
अपडेट कराएं। ऐसा नहीं करेंगे तो विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी के साथ हुई समीक्षा बैठक में बताया कि अब तक जिले में 4342 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अपना केवाइसी अपटेड नहीं कराया है। 31 अक्टूबर के बाद कोई भी संस्थान केवाइसी अपडेट नहीं करा सकेंगे। इन संस्थानों के विद्यार्थी यदि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रबंधक व प्रधानाचार्य की होगी।
Post a Comment