यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट घोषित, 5,653 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बदला
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट घोषित, 5,653 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बदला
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने मंगलवार को बोर्ड परीक्षा 2020 का स्क्रूटनी रिजल्ट घोषित कर दिया। बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयवार रिजल्ट घोषित किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में स्क्रूटनी के लिए 32084 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। स्क्रूटनी के बाद 5653 छात्र-छात्रओं के रिजल्ट में बदलाव किया गया है। हाईस्कूल में स्क्रूटनी के लिए 7813 छात्र-छात्रओं ने आवेदन किया था। इसमें 1298 आवेदकों के रिजल्ट में बदलाव हुआ है। जबकि इंटरमीडिएट में 24271 छात्र-छात्रओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इसमें से 4355 के रिजल्ट में बदलाव किया गया है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में स्क्रूटनी के लिए प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्रओं ने सबसे अधिक आवेदन किया था। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय से 10,231 आवेदन हुए थे। इसमें हाईस्कूल में 2335 व इंटरमीडिएट में 7896 आवेदन हुआ था। इसके अलावा मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में 1510, इंटरमीडिएट में 5242, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में 797, इंटरमीडिएट में 2362, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में 2043 व इंटरमीडिएट में 5581 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में 1128 व इंटरमीडिएट में 2190 छात्र-छात्रओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। हाईस्कूल की स्क्रूटनी में मेरठ के 245, बरेली के 206, प्रयागराज के 268, वाराणसी के 385, गोरखपुर के 194 छात्र-छात्रओं के रिजल्ट में परिवर्तन हुआ है। वहीं, इंटरमीडिएट में क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार जारी रिजल्ट में मेरठ के 1350, बरेली के 307, प्रयागराज के 1105, वाराणसी के 896 और गोरखपुर के 697 छात्र-छात्रओं के रिजल्ट में बदलाव किया गया है।
Post a Comment