वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग के तीन ब्लाक के 65 स्कूल नगर में शामिल
वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग के तीन ब्लाक के 65 स्कूल नगर में शामिल
वाराणसी : नगरीय सीमा विस्तार होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद के तीन ब्लाकों के 65 विद्यालयों को नगर में शामिल करने का निर्णय लिया है। ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों को अब इन ब्लाकों के 65 विद्यालयों में विकल्प भरने का मौका नहीं मिलेगा। बीएसए कार्यालय ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है ताकि नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन से पहले इन विद्यालयों से साफ्टवेयर से बाहर किया जा सके।
वर्तमान में जनपद में कुल 1144 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें 1045 ग्रामीण में व 99 नगर के विद्यालय शामिल हैं। अब चिरईगांव ब्लाक के 19, काशी विद्यापीठ व हरहुआ 23-23 विद्यालयों को काटकर नगर में शामिल करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब नगर में विद्यालयों की संख्या 99 से बढ़कर 164 हो जाएगी। वहीं ग्रामीण में परिषदीय विद्यालयों की संख्या 1045 से घटकर अब 980 हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र से 65 विद्यालय कट जाने के बाद इन विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण अब नगर के विद्यालयों में ही होगा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में इनकी तैनाती नहीं होगी। हालांकि नगरीय सीमा से सटे होने के कारण इन विद्यालयों के शिक्षकों पहले से ही नगरीय भत्ता मिल रहा था। ऐसे में शिक्षकों को वेतन का कोई लाभ नहीं होगा। वहीं अंचल के दूर-दराज क्षेत्रों में स्थानांतरण का भय भी अब खत्म हो जाएगा। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को आनलाइन विद्यालय आवंटन किया जाना है। इसे देखते हुए ग्रामीण से नगर में शामिल हुए 65 विद्यालयों की सूची सोमवार देरशाम शासन को भेज दी गई है ताकि साफ्टवेयर अपडेट किया जा सके।
Post a Comment