Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती मामले में 27 अक्टूबर को समस्त जिलों में चलाया जाएगा ज्ञापन कार्यक्रम

69000 शिक्षक भर्ती मामले में 27 अक्टूबर को समस्त जिलों में चलाया जाएगा ज्ञापन कार्यक्रम

 जैसा कि आप सभी को ज्ञात हो चुका है कि 27 अक्तूबर को जिले स्तर पर DM, विधायक, सांसद इत्यादि को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया है |

👉 आप सभी अभ्यर्थी ये बात याद रखें कि हमारे बीच के ही 31277 साथियों को नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है जिससे हम सभी 37,339 सदस्यों के अंदर निराशा की भावना व्याप्त है |


👉 इस निराशा की भावना को दूर करने हेतु हम सभी अभ्यर्थियों की अपनी जिम्मेदारी बनती है कि अपने हक़ के लिए घरों से बाहर निकलें क्योंकि हमारी आवाज़ उठाने वाला दूसरा कोई नहीं है |

👉 31277 चयन में सबसे ज्यादा महिला अभ्यर्थियों का शोषण हुआ है, जिसके लिए महिला अभ्यर्थियों को भी इस धरने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा |

👉 महिला अभ्यर्थियों से करबद्ध निवेदन है कि आप सब खुद या अपने गार्जियन के साथ इस जिले स्तर के ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हों जिससे हम इस लडाई को सफल बना सकें |

👉 इस लडाई में महिला अभ्यर्थी बिल्कुल भी अधीर ना हों, इस दौरान इनके आत्मसम्मान और निजता का पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा |

👉 याद रखें कि अगर हम सभी मिल-जुल कर पोस्टर वॉर अच्छे से कर दिए तो महीने भर के अंदर हमे नियुक्ति पत्र मिलने से कोई नहीं रोक सकता है |

👉 हमे ज़रूरत है अब क्रांतिकारी रूप धारण करने की जो संख्याबल से ही सम्भव है |

👉 इसलिए आप सभी अपने अपने घरों से बाहर निकलें और इस धरने को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दें, अन्यथा ये भर्ती राजनीति का शिकार हो जाएगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

📢आवाज़ दो हम एक हैं ✊

#अकील_रहमान_खान
#बीटीसी_लीगल_टीम_सर्वेश

कोई टिप्पणी नहीं