Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती: प्रथम चरण की भर्ती में प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक ने कराई काउंसलिंग

 69000 शिक्षक भर्ती: प्रथम चरण की भर्ती में प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक ने कराई काउंसलिंग

प्रयागराज। लंबे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 31277 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। शिक्षामित्रों के 37339 पदों को छोड़कर 12 अक्तूबर को बेसिक शिक्षा परिषद ने 31277 पदों को भरने के लिए जिला आवंटन सूची जारी की। सूची जारी होने के बाद बुधवार को काउंसलिंग शुरू हुई। प्रदेश के अधिकांश जिले में 90 फीसदी से अधिक चयनित शिक्षकों ने उत्साह के साथ काउंसलिंग करवाई।


काउंसलिंग सेंटर के गेट पर अभ्यर्थियों एवं उनके साथ आए लोगों को मॉस्क में होने के बाद ही प्रवेश दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में पहले दिन की काउंसलिंग बिना किसी बाधा के पूरी की गई। उन्होंने बताया कि पहले दिन जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें भी मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे जिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, उनके साथ छूटे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं