मानक के अनुरूप हो शिक्षकों की तैनाती व गांवों में जाकर बच्चों को पढ़ाएं शिक्षक: सीएम योगी ने दी नसीहत
मानक के अनुरूप हो शिक्षकों की तैनाती व गांवों में जाकर बच्चों को पढ़ाएं शिक्षक: सीएम योगी ने दी नसीहत
गांवों में जाकर बच्चों को पढ़ाएं शिक्षक
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है और स्कूल बंद हैं। बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक गांवों में जाकर ऐसे बच्चों के छोटे-छोटे समूह बनाकर शारीरिक दूरी और कोविड से सुरक्षा के उपायों का पालन करते हुए उनके पठन-पाठन की दिशा में काम करें।
मानक के अनुरूप हो तैनाती
योगी ने कहा कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी तो परिषदीय स्कूलों में कुल 1.34 करोड़ बच्चे थे। अति पिछड़े जिले के तौर पर चिन्हित श्रवस्ती के 120 स्कूलों समेत बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक नहीं थे। सरकार ने पहले चरण में 68,500 शिक्षकों की भर्ती शुरू की, जिसमें 42 हजार से ज्यादा शिक्षक चयनित हुए। दूसरे चरण में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं। सरकार के प्रयासों से पिछले साढ़े तीन वर्षों में परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या 50 लाख से ज्यादा बढ़ी है।
Post a Comment