Header Ads

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में होंगे कई अहम बदलाव

 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में होंगे कई अहम बदलाव:-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र में कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं। बोर्ड ने पहले ही कोरोना महामारी के चलते 30 फीसद पाठ्यक्रम घटा दिया है। इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बोर्ड ने प्रश्न पत्रों में भी बदलाव किए हैं। 2020-21 के शैक्षणिक सत्र की बोर्ड परीक्षा में पहली बार 12वीं के प्रश्न पत्र में 10 फीसद क्षमता आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इससे पहले बोर्ड की तरफ से 10वीं में 10 फीसद क्षमता आधारित सवाल पूछे जाते थे, जिन्हें इस साल बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया है। बोर्ड ने सैंपल पेपर में प्रश्न घटे हुए फीसद के साथ तैयार किए हैं।


इस बदलाव से छात्रों को विषयों को रटने के बजाय समझने पर ज्यादा ध्यान देना होगा। इससे छात्रों में तार्किक शक्ति का विकास होगा। बोर्ड के छात्रों को इस साल सभी विषयों में क्षमता आधारित सवालों के जवाब देने होंगे। क्षमता आधारित सवालों के लिए प्रश्न पत्र में पहली बार केस स्टडी से सवाल पूछे जाएंगे। ये वस्तुनिष्ठ सवाल होंगे। 12वीं के छात्रों के लिए यह पहला मौका है, जब इस नए पैटर्न से परीक्षा देने होगी। वहीं, इस साल वस्तुनिष्ठ सवालों की संख्या भी बढ़ेगी। सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर के अनुसार, 12वीं में गणित विषय में दो सवाल केस स्टडी पर आधारित पूछे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं