धरने पर बैठे एलटी ग्रेड चयनित अभ्यर्थी
धरने पर बैठे एलटी ग्रेड चयनित अभ्यर्थी :-
प्रयागराज : चयन के कई महीने बीतने के बावजूद काउंसिलिंग के लिए फाइल निदेशालय न भेजने पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के चयनितों ने उप्र लोकसेवा आयोग पर प्रदर्शन किया। चयनितों ने आयोग परिसर पर धरना देकर रुकी फाइल जल्द भेजने की मांग की। उन्होंने आयोग पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बेमियादी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 के तहत 15 विषयों में 10,768 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें 13 विषयों में 7481 पदों के सापेक्ष 4243 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। लेकिन, अलग-अलग विषयों के काफी अभ्यर्थियों की फाइल निदेशालय काउंसिलिंग के लिए नहीं भेजी गई है। इससे उनकी नियुक्ति फंसती नजर आ रही है। इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि भर्ती में काफी विलंब हो चुका है। अगर शीघ्र फाइल शिक्षा निदेशालय न भेजी गई तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा।
Post a Comment