शिक्षिका यासमीन बेगम को मिला ‘मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ द अर्थ’ अवार्ड
शिक्षिका यासमीन बेगम को मिला ‘मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ द अर्थ’ अवार्ड
लॉकडाउन के दौरान लेखन से जुड़ी प्रतिभा ऐसी निखरी कि खुद की आत्मकथा को नए तरीके से लिख बहराइच की यासमीन बेगम 2020 के ‘‘द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ द अर्थ’’ अवार्ड नवाजी गईं। उनके लेख को विश्व के 101 महान व्यक्तियों की प्रेरक आत्मकथाओं के संग्रह गोल्डन बुक ऑफ अर्थ में स्थान मिला है। हाल ही में गोल्डन बुक ऑफ अर्थ का वैश्विक स्तर पर वचरुअल विमोचन किया गया।
नानपारा निवासी शिक्षक यासमीन बेगम लेखन से विश्व के 10 देशों के लेखकों की कतार में जा खड़ी हैं। किताब में 20 देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की जीवन गाथा को विशेष स्थान दिया गया है। इसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, घाना, इंडोनेशिया मुख्य रूप से है।
Post a Comment