Header Ads

Unnao: मानसिक अवसाद व तनाव के चलते महिला शिक्षामित्र का हुआ असमय निधन, परिवार में मचा कोहराम

 Unnao: मानसिक अवसाद व तनाव के चलते महिला शिक्षामित्र का हुआ असमय निधन, परिवार में मचा कोहराम

दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को शिक्षामित्र पूजा यादव का निधन हो गया शिक्षामित्र पूजा यादव जनपद उन्नाव के विकास खण्ड-सरोसी के प्राथमिक विधालय जगदीशपुर शिक्षामित्र पद पर कार्यरत थी ।


2006 से शिक्षा मित्र के रुप में थी कार्यरत-शिक्षामित्र पूजा यादव वर्ष 2006 में शिक्षामित्र के रूप में चयनित हुई थी, पूजा यादव का ग्राम पंचायत में सबसेे ज्यादा हाई मेरिट होने के कारण शिक्षामित्र के रूप में चयन हुआ था।

2015 में बनी थी शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक-शिक्षामित्र पूजा यादव 2015 में बीटीसी की परीक्षा पास करने के बाद अखिलेश सरकार के द्वारा सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हो गई थीं। 

कई दिनों से थी मानसिक अवसाद व तनाव में- 25 जुलाई 2017 को जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब से ही शिक्षामित्र पूजा यादव मानसिक तनाव से ग्रसित हो गई थी और आज सुबह तनाव के चलते हार्ट अटैक पड़ने के कारण उनकी असमय ही मृत्यु हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं