UPPSC: अंकपत्र के लिए दाखिल की जाएगी याचिका
UPPSC: अंकपत्र के लिए दाखिल की जाएगी याचिका :-
पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित हुए 24 दिन बीच चुके हैं। लेकिन, परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों की नाराजगी अभी कायम है।
रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से अंकपत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं। उसमें स्केल्ड और नान-स्केल्ड अंक दिखाने की मांग उठाई है। आयोग द्वारा मांग को तवज्जो न देने पर अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है। रविवार को आजाद पार्क में हुई अभ्यर्थियों की आमसभा में इसको लेकर सहमति बनी है।
लोकसेवा आयोग ने 11 सितंबर को पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट जारी किया। इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में असफल अभ्यर्थी आयोग पर नियमानुसार स्केलिंग की प्रक्रिया न अपनाने का आरोप लगा रहे हैं।
Post a Comment