Header Ads

UPPSC: पीसीएस अभ्यर्थियों ने केंद्र को लेकर आयोग पर निशाना साधा

 UPPSC: पीसीएस अभ्यर्थियों ने केंद्र को लेकर आयोग पर निशाना साधा

लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2010 प्रारंभिक परीक्षा में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा बीती 11 अक्तूबर को दो पालियों में सम्पन्न हुई थी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए हैं कि परीक्षा केंद्रों को शहर से काफी दूर बनाया गया। जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कनेक्टिविटी की दिक्कत थी।


अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को अच्छे से पता था कि दूरस्थ स्थानों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों तक पंहुचने के लिए सड़क मार्ग से कोई कनेक्टिविटी नहीं है। इसके बाद भी केंद्र बना दिए गए। जबकि शहर में तमाम ऐसे कॉलेज हैं जिन्हें केंद्र बनाया जा सकता था। उन्हें दरकिनार करते हुए दूरगामी क्षेत्रों में प्राइवेट कॉलेज तक को परीक्षा केंद्र बना दिया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा में सबसे बड़ी दिक्कत केंद्र पर समय से पंहुचने में हुई। किसी तरह यहां तक पहुंचने पर केंद्रों में पंखे तक नहीं लगे थे। परीक्षा केंद्र से जुड़ी खामियों की बात हिन्दुस्तान ने परीक्षा के दिन भी प्रकाशित की थी।

कोई टिप्पणी नहीं