Header Ads

पटलों की लचर कार्यप्रणाली पर उच्च शिक्षा निदेशक सख्त: औचक निरीक्षण करके 16 कर्मचारियों से किया जवाब-तलब फाइलें लंबित न रहने पाएं, इसके मद्देनजर सबको हिदायत दी गई

 पटलों की लचर कार्यप्रणाली पर उच्च शिक्षा निदेशक सख्त: औचक निरीक्षण करके 16 कर्मचारियों से किया जवाब-तलब फाइलें लंबित न रहने पाएं, इसके मद्देनजर सबको हिदायत दी गई

प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय के पटलों की कार्यप्रणाली की हकीकत परखने के लिए निदेशक ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। वो जिस पटल पर गए वहां की कार्यप्रणाली शासन की मंशा के विपरीत मिली। अधिकतर कर्मचारी मौके से नदारत रहे। हर टेबल पर फाइलों का अंबार मिला। धूल फांकती फाइलों को देखकर निदेशक का पारा चढ़ गया। उन्होंने पटल प्रभारियों को फटकार लगाते हुए मौके पर न मिलने वाले 16 कर्मचारियों से जवाब तलब किया। फाइलें जल्द निस्तारित करने का निर्देश देकर सबका ब्योरा तलब किया है।


उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज शासन की मंशा के अनुरूप हर कार्य तय समय पर निस्तारित करने का निर्देश कई बार दे चुके हैं। फाइलें लंबित न रहने पाएं, इसके मद्देनजर सबको हिदायत दी गई है। निर्देशों का पालन हो रहा है अथवा नहीं, यही देखने के लिए निदेशक ने मंगलवार की सुबह निदेशालय का निरीक्षण शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए स्थिति जल्द सुधारने का निर्देश दिया। डा. अमित भारद्वाज ने बताया कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यालय में स्वच्छता व कार्य में पारदर्शिता लागू करना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए जरूरत पड़ने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं