डीएलएड प्रशिक्षण-2019 के दूसरे सेमेस्टर का पर्चा आउट, परीक्षा शुरु होने से आधा घंटे पहले ही गणित और सामाजिक विज्ञान का पर्चा प्रशिक्षुओं तक पहुंचा
डीएलएड प्रशिक्षण-2019 के दूसरे सेमेस्टर का पर्चा आउट, परीक्षा शुरु होने से आधा घंटे पहले ही गणित और सामाजिक विज्ञान का पर्चा प्रशिक्षुओं तक पहुंचा
प्रयागराज/मऊ/एटा/हाथरस। डीएलएड प्रशिक्षण 2019 के दूसरे सेमेस्टर का पर्चा परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले आउट हो गया। गणित एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र प्रशिक्षुओं के व्हाट्सएप पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे
पहले ही पहुंच गए। जो प्रश्नपत्र प्रशिक्षुओं को मिला, वही परीक्षा कक्ष में मिलने के बाद पक्का हो गया कि पर्चा आउट है। इसे लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन उन्हें शांत करा दिया गया। मामले में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जांच करने की बात कही है। प्रयागगाज के अलावा मऊ, एटा और हाथरस में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। दूसरे सेमेस्टर का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले पहुंच गया। डीएलएड दूसरे सेमेस्टर गणित की परीक्षा 12 से एक बजे के बीच थी, जिसका पर्चा परीक्षार्थियों के पास 11.30 बजे से पहले पहुंच गया। अमर उजाला के पास भी यह पर्चा परीक्षा शुरू होने के पहले आ गया था। एटा के महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज, मऊ के सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज और हाथरस में डीआरबी इंटर कॉलेज में भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।
Post a Comment