प्राचार्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 तक !
प्राचार्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 तक !
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्राचार्य पद की लिखित परीक्षा का अंतिम रिजल्ट 20 दिसंबर तक जारी कर सकता है। इसके बाद इंटरव्यू की तारीख घोषित की जाएगी। आयोग द्वारा घोषित अनंतिम उत्तरकुंजी पर 27 नवंबर तक आपत्ति ली गई है। आपत्ति निस्तारण करके अंतिम उत्तरकुंजी सप्ताहभर में जारी कर दी जाएगी।
अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने के बाद रिजल्ट की तैयारी शुरू हो जाएगी। अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए प्राचार्य की नियुक्ति के लिए पहली बार लिखित परीक्षा कराई गई है। आयोग ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत 290 प्राचार्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल 2019 तक लिया था। लिखित परीक्षा प्रयागराज में 29 अक्टूबर को कराई गई। इसमें 917 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था लेकिन, 743 ही परीक्षा में शामिल हुए हैं।
Post a Comment