Header Ads

असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पद के काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी, क्षेत्रीय अधिकारियों के जरिए भेजा जाएगा नियुक्ति पत्र

 असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पद के काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी, क्षेत्रीय अधिकारियों के जरिए भेजा जाएगा नियुक्ति पत्र

प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पद के काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन, चयनितों को नियुक्ति के लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी। फर्जी नियुक्ति रोकने के लिए निदेशालय क्षेत्रीय अधिकारियों के जरिए संबंधित कालेज में नियुक्ति पत्र भेजेगा। उसी के आधार पर चयनितों को नियुक्ति मिलेगी। कार्य नौ नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।


उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 2016 में विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में 1150 पद की निकाली थी। 2016 में भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसके 33 विषयों के चयनितों को नियुक्ति मिल चुकी है। लेकिन, समाजशास्त्र विषय के 273 पद का काउंसिलिंग रिजल्ट रुका था। समाजशास्त्र का अंतिम रिजल्ट 25 जून को जारी हुआ। शासन के निर्देश पर एनआइसी ने साफ्टवेयर में संशोधन करके पांच नवंबर को काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज का कहना है कि कुछ विषयों में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी होने का मामला सामने आया है। समाजशास्त्र के चयनितों का नियुक्ति पत्र क्षेत्रीय अधिकारियों के जरिए कालेज भेजा जाएगा। इसके बाद चयनितों को नियुक्ति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं