दूसरे चरण में 32,535 अभ्यर्थियों को आवंटित हुई बीएड सीट
दूसरे चरण में 32,535 अभ्यर्थियों को आवंटित हुई बीएड सीट:-
लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को बीएड काउंसिलिंग के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 32, 535 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। इसके साथ ही तीसरे चरण की काउंसिलिंग भी शुरू कर दी गई है। इसमें प्रदेश स्तर पर 140000 से 200040 रैंक तक के अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते हैं।
बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में 50,001 से 1,40,000 तक की रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 34,673 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें 32,535 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई। इसमें सामान्य श्रेणी की 31,098, अन्य पिछड़ा वर्ग की 21, अनुसूचित जाति व जनजाति की 351 तथा अन्य राज्यों के 796 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 269 अभ्यर्थियों को विभिन्न बीएड कॉलेजों में सीटें आवंटित हुई हैं। विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों को परामर्श दिया है कि वे चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में कॉलेज चयन से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें। उन्हें अपनी रुचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें। इसके साथ ही यह भी सुझाव दिया कि वे अपने द्वारा चयनित बीएड कॉलेजों के विकल्पों को अंतिम रूप से लॉक करने के पहले उन पर एक बार पुन: विचार कर लें। ताकि बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
Post a Comment