प्राचार्य भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी, आपत्ति दर्ज कराने के लिए साक्ष्य के साथ 500 रुपये प्रति प्रश्न लगेगा शुल्क
प्राचार्य भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी, आपत्ति दर्ज कराने के लिए साक्ष्य के साथ 500 रुपये प्रति प्रश्न लगेगा शुल्क
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्राचार्य पद की लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तरकुंजी मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दी। अभ्यर्थी 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक उसका अवलोकन करके आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए साक्ष्य के साथ 500 रुपये प्रति प्रश्न का नगद अथवा बैंक ड्राफ्ट से भुगतान करना होगा, जबकि आपत्ति अभ्यर्थी ड्राफ्ट पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं।
अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए प्राचार्य की नियुक्ति के लिए पहली बार लिखित परीक्षा कराई गई। इसके पहले वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य की नियुक्ति होती थी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत 290 प्राचार्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल 2019 तक लिया था। लिखित परीक्षा प्रयागराज में 29 अक्टूबर को कराई गई। इसमें 917 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था। लेकिन, 743 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि बिना साक्ष्य व शुल्क जमा किए कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
Post a Comment