Header Ads

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण की सूची सोमवार या मंगलवार को हो सकती है जारी

 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण की सूची सोमवार या मंगलवार को हो सकती है जारी

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण की सूची सोमवार या मंगलवार को जारी हो सकती है। रविवार को अवकाश होने के कारण कम संभावना है। बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। एनआईसी से सूची मिलने के बाद दो दिसंबर को शुरू हो रही काउंसिलिंग से पहले जारी कर दी जाएगी। 




पूर्व में एक जून को जारी सूची में कोई संशोधन नहीं किया गया है इसलिए पूर्व में आवंटित जिलों में ही अवशेष चयनितों की काउंसिलिंग होगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने एक जून को 69000 पदों के सापेक्ष 67867 अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1133 पद खाली रह गए थे। इसमें से 31277 अभ्यर्थियों की चयन सूची पहले चरण में 12 अक्तूबर को जारी हो चुकी है।अवशेष 36590 अभ्यर्थियों का चयन दूसरे चरण में होना है जिसकी काउंसिलिंग 2 से 4 दिसंबर तक जिलों में होगी। ये अभ्यर्थी इस ऊहापोह में थे कि उनकी सूची जारी होगी या फिर एक जून की सूची के अनुसार जिलों में काउंसिलिंग का आदेश आ जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि एक-दो दिन में आने की संभावना है। एनआईसी को पत्र भेजा जाचुका है।

कोई टिप्पणी नहीं