69000 शिक्षक भर्ती- काउंसलिंग कराने से पूर्व निम्न बातें जो आपको काउंसलिंग में सहयोग करेंगी
69000 शिक्षक भर्ती- काउंसलिंग कराने से पूर्व निम्न बातें जो आपको काउंसलिंग में सहयोग करेंगी
काउंसलिंग कराने से पूर्व निम्न बातें जो आपको काउंसलिंग में सहयोग करेंगी-
काउंसलिंग कराने से पूर्व निम्न बातें जो आपको काउंसलिंग में सहयोग करेंगी-
1. DD नवीनतम बनवाएं, 1 महीने से या ज्यादा पुराना हो चुका हो तो भी नया बनवा ले।
2. अपने सभी कागज़ों की कम से कम 6-7 सेट कॉपी बना कर रखें। एक सेट मूलरूप में और 2 सेट फ़ोटोकॉपी काउन्सलिंग में लगे है।(कुछ जगह 3 कॉपी सेट भी काउंसलिंग में लगे है), 2 फोटोकॉपी सेट सम्बंधित BRC पर जमा हुए है। 1 फोटोकॉपी सेट विद्यालय में जमा हुआ है।
3. एफिडेविट जो मई/जून में बनवाया है वो मान्य नही हुआ है। अतः काउंसलिंग से पुर्व आपके जनपद द्वारा जो फॉर्मेट मिलेगा उसके अनुसार दोबारा बनवाएं।
4. चरित्र प्रमाण पत्र दोबारा बनवाने की जरुरत नही पड़ेगी और न ही उसकी जरुरत काउंसलिंग के समय पड़ेगी। चरित्र प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी BRC पर देनी होगी जोइनिंग के समय।
5. फिटनेस/मेडिकल सर्टिफिकेट भी काउंसलिंग के पश्चात जोइनिंग के समय लगेगा। संभवतः आपके जनपद में जिला अस्पताल से बनवाने की उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।
6. सबसे जरुरी बात जाति व निवास प्रमाण पत्र को लेकर है, काउन्सलिंग में आपको जाति/निवास हर हालत में 20/12/2018 से पूर्व का लगाना है। यदि पुराना वाला ज्यादा पुराना हो गया है तो नया व पुराना दोनों एक साथ लगायें।
7. जिन शिक्षामित्र लोगो ने TET का प्रमाणपत्र 2014 का लगाया है वो काउंसलिंग में 2015 से 2018 तक का TET भी लगा दे।
8. मेरिट को प्रभावित करने वाले कारको पर फिलहाल किसी भी प्रकार की राहत शासन द्वारा नही दी जा रही है।
9. अन्य कारको पर जिला चयन समिति निर्णय लेकर नियुक्ति पत्र दे सकती है।
10. किसी भी स्तर पर अधीर/निराश/परेशान होने की जरुरत नही, सबका होगा, बस कुछ लोगो का कुछ दिन लेट हो जाएगा
Post a Comment