अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल में होने के आसार
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल में होने के आसार
लखनऊ : शासन की ओर से दो चरणों में भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव मंजूर किए जाने के बाद गुरुवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने पर चर्चा हुई। यूं तो बैठक में कोई ठोस फैसला नहीं हो सका, लेकिन बैठक के बाद आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने संकेत दिए कि पंचायत चुनाव और यूपी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए समूह ‘घ’ के पदों पर भर्तियों के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जा सकता है।
आयोग की बैठक में पीईटी परीक्षा का पाठ्यक्रम तय करने के लिए कमेटी के गठन पर चर्चा की गई। पाठ्यक्रम कमेटी का गठन करने के लिए आयोग के अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। अभ्यर्थियों के लिए एकबारगी पंजीकरण की व्यवस्था को चालू करने पर भी विचार विमर्श हुआ। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था को शामिल करते हुए विभिन्न विभागों से जल्द भर्ती प्रस्ताव हासिल करने पर भी चर्चा हुई।
Post a Comment