Header Ads

यदि हेड मास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को मानव सम्पदा पोर्टल पर रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया है तो छुट्टी को अप्रूव कैसे करना है देखे पूरा प्रोसेस

 यदि हेड मास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को मानव सम्पदा पोर्टल पर रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया है तो छुट्टी को अप्रूव कैसे करना है देखे पूरा प्रोसेस



लिंक पर जाकर मानव सम्पदा पोर्टल ओपन करें,

leave Module
पर क्लिक करने पर दो ओप्शन आएगा, 
01--- My Leave
02--- Other leave
यहां अगर आपको रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाया बनाया गया है तो आपको
02-Other Leave-- पर क्लिक करना होगा,
 क्लिक करने पर 3 ऑप्शन आएगा--
       01--View pending Request,
       02--Disposed Leaves, 
       03--view joining Request

View pending Request-- अब आपकोइ स कॉलम में क्लिक करना होगा क्योंकि आप रीपोर्टिंग ऑफिसर है और आपके द्वारा छुट्टी अप्रूव की जानी है। 

Disposed Leave-- इसका मतलब रीपोर्टिंग ऑफिसर के तौर पर आपके द्वारा जो छुट्टी अप्रूव की गई है वो आपके वाल पर शो करेगा,

View joining Request- इस कॉलम में आप तब जायेगे जब भेजी गई छुट्टी को आप अप्रूव कर देंगे,,छुट्टी अप्रूव होने के बाद जब विद्यालय जॉइनिंग करने की ज्वाइनिंग रिकेस्ट भेजी जाएगी तो आपके वाल पर रिक्वेस्ट शो होगा, और अपको दाहिने तरफ 
Action-कॉलम में जॉना होगा, 
view पर क्लिक करना होगा और 
Comment कॉलम में कुछ लिखना होगा No या yes या जो भी हो,
Approve
पर क्लिक करना होगा छुट्टी अप्रूव हो जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं