Header Ads

कर्मचारियों की पेंशन बहाली तक पेंशन न लेने की ली शपथ

 कर्मचारियों की पेंशन बहाली तक पेंशन न लेने की ली शपथ

प्रयागराज : कमला भवन जार्जटाउन प्रयागराज में रविवार को शिक्षकों, कर्मचारियों व बेरोजगारों की पेंशन, निजीकरण व बेरोजगारी मुद्दे पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का संवाद हुआ।


एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के कुल 100 सीटों में 16 सीटें राजनैतिक पार्टयिों के लिए नहीं हैं। ये 16 सीटें केवल शिक्षकों, कर्मचारियों व स्नातकों के लिए है। डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि जब तक सभी शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक हम एमएलसी के रूप में मिलने वाला पेंशन भत्ता नहीं लेंगे। पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. आरएस वर्मा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी देश के रीढ़ की हड्डी होते है यदि इनका भविष्य सुरक्षित नहीं तो देश भी सुरक्षित नहीं रहेगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर गुप्ता, अशोक कनौजिया, नीलम सिंह, राकेश यादव, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश मौर्य, अजय विश्वकर्मा आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं