आंगनबाड़ी के लाभार्थियों को दही,दूध व घी मिलेगा
आंगनबाड़ी के लाभार्थियों को दही,दूध व घी मिलेगा
लखनऊ। आंगनबाड़ी लाभार्थियों को पोषाहार बांटने कौ नई व्यवस्था को लेकर असमंजस के बीच सोमवार से पोषाहार का बितरण शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पोषाहार बितरण में शामिल चार विभाग मिलकर आनन-फानन नई व्यवस्था को लागू करने की कार्यवाही शुरू करेंगे। जिसके तहत लाभार्थियों को अब
कोटेदारों के बजाय अब स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं द्वारा पुष्टाहार पैकेट पैक करके आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लाभार्थियों में शामिल गर्भवती महिलाओं, शिशुओं व बालिकाओं को खड़ा अनाज के साथ ही दूध पाउडर, दही व घी भी दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अब तक पोषाहार की आपूर्ति पंजीरी कंपनियों के माध्यम से होती थी।
कोटेदारों के बजाय अब स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं द्वारा पुष्टाहार पैकेट पैक करके आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लाभार्थियों में शामिल गर्भवती महिलाओं, शिशुओं व बालिकाओं को खड़ा अनाज के साथ ही दूध पाउडर, दही व घी भी दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अब तक पोषाहार की आपूर्ति पंजीरी कंपनियों के माध्यम से होती थी।
Post a Comment