Header Ads

हर शिक्षक दस बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ेगा

 हर शिक्षक दस बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ेगा

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के हर शिक्षक को दस स्कूली बच्चों को दीक्षा एप के जरिए ऑनलाइन क्लास से जोड़ना होगा। कोरोना कोरोना संक्रमण काल में परिषदीय स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़कर घर बैठे पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। 



स्कूल शिक्षा महानिदेशक बिजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश के सभी छात्र- छात्राओं को डिजिटल लर्निंग से जोड़कर उन्हें दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध शैक्षिक सामाग्री का लाभ देने के लिए ईंच बन रीच तेन कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर तक हर शिक्षक को अपने स्कूल या आसपास के 10 बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ना होगा। शिक्षक निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी दीक्षा एप से जोड़ सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं