अब यूपीपीएससी की तर्ज पर भर्ती कराए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
अब यूपीपीएससी की तर्ज पर भर्ती कराए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
प्रयागराज : भर्ती लटकाए रहना, परीक्षा की तारीख तय करके उसे निरस्त कर देना, समय पर रिजल्ट न देना, इंटरव्यू सुस्ती से कराना। प्रतियोगी छात्रों में उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ऐसी ही छवि बनी है। प्रतियोगी छात्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग पर यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली अपनाने की मांग कर रहे हैं।
प्रतियोगी विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद का विज्ञापन जल्द जारी करने के लिए आंदोलनरत हैं। साथ ही नए विज्ञापन की भर्ती यूपीपीएससी की तर्ज पर कराने की मांग कर रहे हैं। प्रतियोगियों ने दीपावली पर्व से पहले विज्ञापन संख्या 50 जारी करने की मांग उठाई है। साथ ही यूपीपीएससी की तर्ज पर विज्ञापन के साथ उसकी परीक्षा की तारीख भी घोषित करने की मांग की है, जिससे भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके। अवनीश शुक्ल, अभिषेक दुबे, मधुकर मिश्र जैसे प्रतियोगियों का कहना हे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है, लेकिन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग गंभीरता से काम नहीं कर रहा है।
Post a Comment