परिषदीय स्कूलों में आज से मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
परिषदीय स्कूलों में आज से मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
प्राइमरी स्कूलों में भी आज से सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेश गणेश कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक चलेगा।
पहले दिन 18 नवम्बर को बच्चों को आन लाइन यातायात के नियमों के बारे में जागरुक किया जाएगा। इसी दिन बच्चों को शपथ भी दिलायी जाएगी। 19 को आनलाइन पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता होगी। यह भी सड़क सुरक्षा से सम्बंधित होगी। 20 नवम्बर को आन लाइन व आफ लाइन निबंध प्रतियोगिता हेगी। 21 नवम्बर को परिवहन व यातायात विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। वह बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताएंगे। 22 नवम्बर को सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन व नियमों का विद्यालय परिसर में प्रदर्शन होगा।
Post a Comment