हर शिक्षक दीक्षा एप डाउनलोड करवाएगा: स्कूल शिक्षा महानिदेशक
हर शिक्षक दीक्षा एप डाउनलोड करवाएगा: स्कूल शिक्षा महानिदेशक
प्रयागराज। प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में परिषदीय विद्यालयों के हर शिक्षक से मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के तहत 10 बच्चों एवं अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।
हाल में ही स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि प्रदेश के बड़ी संख्या में जिलों में दीक्षा एप डाउनलोड नहीं किया गया था। प्रयागराज में भी मात्र एक फीसदी दीक्षा एप डाउनलोड किया गया था। ऐसे में महानिदेशक विजय किरण आनंद ने हर शिक्षक को दायित्व दिया है कि वह कम से कम 10 बच्चों एवं अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करने को प्रेरित करें। उन्होंने इस संबंध में पूरी जानकारी 15 दिसंबर तक मांगी है।
Post a Comment