क्लास में शिक्षकों ने कितना पढ़ाया की लर्निंग पासबुक के जरिए होगी शिक्षकों की निगरानी
क्लास में शिक्षकों ने कितना पढ़ाया की लर्निंग पासबुक के जरिए होगी शिक्षकों की निगरानी
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब शिक्षकों की ऑनलाइन लर्निंग पासबुक बनाई जाएगी जिसमें प्रतिदिन शैक्षिक कार्य का पूरा विवरण दर्ज किया जाएगा। यह विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होगा । महानिदेशक शिक्षा इसकी निगरानी करेंगे ।
महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षकों की लाइनिंग पासबुक बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। कहां है कि शिक्षकों को तय समय में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाना होगा। कक्षा में उपलब्ध सामग्री के इस्तेमाल के बाद शिक्षक लर्निंग पासबुक में डेबिट और क्रेडिट खाते में दर्ज करेगा। यह पासबुक दीक्षा एप पर उपलब्ध रहेगी। इसकी निगरानी महानिदेशक स्तर से की जाएगी। दीक्षा एप पर शिक्षकों के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध है जिन्हें देखकर वह स्वयं अपने स्तर से पढ़ाई कर सकते हैं। इस ऐप की हर गतिविधि को मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा । शिक्षक स्कूलों में कितनी देर दीक्षा पर शैक्षिक सामग्री का उपयोग करते हैं और बच्चों को क्या पढ़ाते हैं इसका विवरण उनकी पासबुक में अपडेट रहेगा। उनकी सक्रियता व शैक्षिक कार्य की जानकारी आसानी से हो सकेगी।
Post a Comment