Header Ads

शिक्षक/ स्नातक mlc चुनाव कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

 शिक्षक/ स्नातक mlc चुनाव कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ:-

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ_


*शिक्षक mlc*
👉 पूरे उत्तर प्रदेश से 8 शिक्षक mlc प्रतिनिधि चुने जाते हैं ।
👉 हाईस्कूल या उससे ऊपर के विद्यालयों के सभी शिक्षक/ शिक्षिका इसमें वोट देते हैं ।
👉 वोट वरीयता क्रम में दिया जाता है जैसे आप जिस प्रत्यासी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं उसके नाम के सामने बूथ पर उपलब्ध पेन से 1 लिखकर वोट कर सकते हैं । इसी प्रकार अन्य प्रत्यासियों को वरीयता क्रम -2 , 3.... आदि दिया जा सकता है ।
👉 वर्तमान में रिक्त 6 शिक्षक MLC के लिए निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है ।
👉 1 दिसम्बर 2020 को निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जनपदों में हर ब्लाक मुख्यालय, नगरपालिका आदि में सुबह 8 से सायं 5 बजे तक वोट पडेगा ।
👉 यह दुर्भाग्य है कि सदन में एक भी कार्यरत शिक्षक/ स्नातक mlc नहीं है जबकि वोट कार्यरत शिक्षक ही दे सकता है ।
👉 शिक्षक mlc विधान परिषद् में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता है एवं उनकी समस्याओं को सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखता है।
👉 लागातार रिटायर शिक्षकों के mlc चुने जाने के कारण सेवारत शिक्षकों की समस्यायें लागातार बढती जा रहीं हैं किन्तु रिटायर शिक्षक mlc पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।
👉 यही कारण है कि कितने संघर्ष और बलिदान से प्राप्त शिक्षकों की सुविधाएं एक - एक कर समाप्त होती जा रही हैं और ये रिटायर mlc प्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं ।
👉 इस बार के चुनाव में अटेवा ने कुछ पेंशन विहीन सेवारत शिक्षकों को मैदान में उतारा है अब निर्णय आपको करना है कि फिरसे रिटायर व्यक्ति को mlc चुनते हैं या संघर्ष का मद्दा रखने वाले किसी युवा को ।

*स्नातक mlc के सम्बन्ध में जानकारी अगले अंक में दूंगा ।*

कोई टिप्पणी नहीं