TGT-PGT 2020: पांच दिन में 18 हजार पंजीकरण, 9500 आवेदन
TGT-PGT 2020: पांच दिन में 18 हजार पंजीकरण, 9500 आवेदन:-
प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षक बनने के लिए तेजी से पंजीकरण और आवेदन का सिलसिला शुरू हो गया है। महज पांच दिन में ही 18 हजार से पंजीकरण हो गया है, जबकि 9500 ने शुल्क के साथ आवेदन कर दिया है।
चयन बोर्ड का कहना है कि इसमें अब और तेजी आएगी। चयन बोर्ड अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन कर रहा है। इसके लिए 15508 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है, तदर्थ शिक्षकों के आवेदन अधिक होने पर कुल पदों की संख्या बढ़ सकती है। राब्यू
चयन बोर्ड का कहना है कि इसमें अब और तेजी आएगी। चयन बोर्ड अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन कर रहा है। इसके लिए 15508 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है, तदर्थ शिक्षकों के आवेदन अधिक होने पर कुल पदों की संख्या बढ़ सकती है। राब्यू
Post a Comment