Header Ads

TGT-PGT शिक्षक भर्ती के चयनित प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड घेरा

 TGT-PGT शिक्षक भर्ती के चयनित प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड घेरा:-

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक वर्ष 2016 का नियमित चयन कर रहा है लेकिन, चयनितों को आवंटित कालेजों में कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। प्रबंधक चयनितों को बैरंग लौटा रहे हैं और जिला विद्यालय निरीक्षक भी कार्यभार ग्रहण न कराने का पत्र सौंप रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी चयन बोर्ड का घेराव करके नियुक्ति मांग रहे हैं।


चयन बोर्ड में इन दिनों टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए शिक्षकों का चयन चल रहा है। कुछ विषयों के साक्षात्कार शुरू होने वाले हैं तो कुछ के फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं। चयन बोर्ड ने चयनितों को प्रदेश के विभिन्न कालेज आवंटित किया। उनमें से 75 शिक्षकों को आवंटित कालेजों में नियुक्ति नहीं मिल सकी है, क्योंकि वहां पर पदोन्नति, तबादला, छात्र संख्या कम होने आदि कारणों से पद भरे हुए हैं। इससे चयनित परेशान हैं। कालेज प्रबंधक चयनितों को बैरंग लौटा रहे हैं, वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक भी कालेज प्रबंधकों के पक्ष में कार्यभार ग्रहण न करने का पत्र थमा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं