जानें कब होगी यूपी टीईटी (UPTET) परीक्षा, योगी सरकार ने दी एग्जाम कराने की अनुमति
जानें कब होगी यूपी टीईटी (UPTET) परीक्षा, योगी सरकार ने दी एग्जाम कराने की अनुमति
UPTET 2020 Notification : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2020 का आयोजन फरवरी के अंत में प्रस्तावित है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव पर शासन की ओर से यूपी टीईटी 2020 कराने की अनुमति दे दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी में लगभग 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।
सीटीईटी कराने के निर्णय के बाद अब राज्य सरकार ने भी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। सचिव आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि के साथ पूरी जानकारी जल्द शासन को उपलब्ध कराएंगे।
Post a Comment