Header Ads

खंड शिक्षाधिकारी मेंस-2019 में रही 94.96% उपस्थिति

 खंड शिक्षाधिकारी मेंस-2019 में रही 94.96% उपस्थिति

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा (मेंस)-2019 को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह रहा। रविवार को प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के 10 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 94.96 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा में 4385 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। दोनों पालियों में 4164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन और द्वितीय पाली में सामान्य हंिदूी व निबंध की परीक्षा कराई गई।


लोकसेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी-2019 के तहत 309 पद की भर्ती निकाली है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि समस्त केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं हंगामा अथवा पेपर लीक की घटना नहीं हुई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा दिलाई गई। थर्मल स्कैनिंग करने के बाद सबको प्रवेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं