बीईओ मेंस-2019 के प्रश्नपत्र में ‘मन की बात’ की झलक
बीईओ मेंस-2019 के प्रश्नपत्र में ‘मन की बात’ की झलक
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित बीईओ यानी खंड शिक्षा अधिकारी मेंस-2019 का प्रश्नपत्र संतुलित रहा। अधिकतर प्रश्न समसामयिक विषयों पर आधारित रहे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-
अलग तारीखों पर ‘मन की बात’ में जिन मुद्दों पर चर्चा की थी, उससे जुड़े प्रश्न भी आए। आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षक, परंपरागत कृषि में बदलाव, वैदिक गणित का महत्व जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न आए। वहीं, कोविड-19 के दौरान कराई जा रही आनलाइन पढ़ाई से जुड़ा भी प्रश्न पूछा गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर पीसीएस की परीक्षा के अनुरूप बनाया गया था। नियमित समाचार पत्र पढ़ने वाले अभ्यर्थियों ने आसानी से प्रश्नों का उत्तर दिया।
Post a Comment