Header Ads

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए बनाएं एकीकृत रिपोर्ट : डॉ. दिनेश शर्मा

 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए बनाएं एकीकृत रिपोर्ट : डॉ. दिनेश शर्मा

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षा विभाग की एकीकृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वे बृहस्पतिवार को विधानभवन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स की चौथी बैठक में बोल रहे थे।


उन्होंने  विभागों की स्टीयरिंग कमेटी के प्रस्तुतीकरण पर चर्चा की। प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आईसीडीएस और आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिए आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों के सशक्तीकरण व एकीकृत पुनर्जागरण नवाचार के लिए बनी यू राइज वेबसाइट की जानकारी भी दी। बताया यह एक पारदर्शी व्यवस्था है जिससे काउंसिलिंग, परीक्षा, प्रवेश, मूल्यांकन, शुल्क जमा और पुनर्मूल्यांकन की ऑनलाइन सुविधा है। यू राइज लोगों को उचित और बेहतर अवसर देता है

कोई टिप्पणी नहीं