Header Ads

माध्यमिक स्कूलों में 235 दिन होगी पढ़ाई, छुट्टियों व पढ़ाई का कैलेंडर हुआ जारी

 माध्यमिक स्कूलों में 235 दिन होगी पढ़ाई, छुट्टियों व पढ़ाई का कैलेंडर हुआ जारी

लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में 235 दिन पढ़ाई होगी और 115 दिन छुट्टियां रहेंगी। नए साल में छुट्टियों व पढ़ाई का कैलेंडर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से बुधवार को जारी कर दिया गया। फिलहाल मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में निपटेंगी।


वर्ष 2021 में 28 मार्च को होलिका दहन, 25 अप्रैल को महावीर जयंती, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त को रक्षाबंधन, 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी के दिन रविवार है। ग्रीष्मावकाश 21 मई से लेकर 30 जून तक होगा। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं