Header Ads

परिषदीय शिक्षकों की तबादला सूची 30 दिसम्बर को होगी जारी

 परिषदीय शिक्षकों की तबादला सूची 30 दिसम्बर को होगी जारी

बेसिक शिक्षा परिषद के 54 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादला सूची 30 दिसंबर को जारी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नया कार्यक्रम जारी किया है।


बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि जिन अध्यापिकाओं ने विवाह से पहले अंतर्जनपदीय तबादले के लाभ लिया है उंनसे पुन: तबादले के लिए आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों और शिक्षिकाओ से भी पुन: आवेदन लिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन 18 से 21 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। जिला स्तर पर ऑनलाइन काउंसिलिंग और आवेदन पत्र का सत्यापन 22 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। काउंसलिंग के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी 26 दिसंबर को डाटा लॉक करेंगे। 30 दिसंबर को तबादला सूची जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 68 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में 54 हजार सहायक अध्यापकों के तबादले की मंजूरी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं