36,590 शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र: 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी, नियुक्ति पत्र वितरित कर बोले मुख्यमंत्री योगी,
36,590 शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र: 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी, नियुक्ति पत्र वितरित कर बोले मुख्यमंत्री योगी,
लखनऊ : विभिन्न कारणों से कुछ दिन नियुक्ति प्रक्रिया फंसी रही, लेकिन अब बेसिक शिक्षा विभाग को 36,590 नए सहायक अध्यापक मिल गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए 69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को बड़ी उपलब्धि बताया। बेसिक शिक्षा को शिक्षा व्यवस्था और देश की नींव ठहराते हुए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि तन्मयता से जुट जाएं और बेसिक शिक्षा का कायाकल्प कर दें।
बेसिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को जिलों में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर छह नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर की। योगी ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों में नया परिप्रेक्ष्य दें और परिवर्तन के वाहक बनें। शिक्षक अपने आपको नए ज्ञान और तकनीक से समृद्ध करें। बेसिक शिक्षा को मजबूत करके ही प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है।
Post a Comment