बहराइच :- 69000 में जॉइनिंग हेतु फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने में नियमों का उल्लंघन
बहराइच :- 69000 में जॉइनिंग हेतु फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने में नियमों का उल्लंघन
जिले को नए शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में कई दिनों से काउंसलिंग चल रही थी। जिसमें फिटनेस सर्टिफिकेट मांगा गया था। शनिवार को भारी संख्या में मेडिकल कॉलेज में सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भीड़ उमड़ी। जिसमें कोरोना गाइड लाइन का खुला उल्लंघन करने के साथ ही जमकर वसूली भी की गई।
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार लगातार गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दे रही है। इसके बावजूद भी लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं। जिले के नौनिहालों का भविष्य संवारने वालों ने ही शनिवार को मेडिकल कॉलेज के टीबी क्नीलिक के सामने पहुंचकर कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। यही नहीं लोगों में चर्चा रही कि सर्टिफिकेट बनाने के लिए जमकर वसूली भी की गई। इस बारे में प्रभारी सीएमएस ने बताया कि नई शिक्षक भर्ती वालों का लगभग 150 फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया गया है।
Post a Comment