Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने निदेशालय घेरा

 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने निदेशालय घेरा

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयोंमें 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रियासे वंचित रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को एक बार फिर निशातगंज स्थित निदेशालय का घेराव किया। पिछले तीन दिनों से अभ्यर्थियों को एससीईआरटी से दूर रखा गया था।पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटाने के लिए काफी मशक्कत की, पर वह नहीं मानें।


देर शाम पुलिस ने उन्हें इको गार्डन छोड़ दिया।अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें जान बूझकर भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। कई अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तो कई के जेडर के कॉलम में गलत लिख गया है। इसका तुरंत सुधार हो सकता है। सभी भर्ती परीक्षा पास हैंऔर मेरिट में हैं। वहीं, कई अभ्यर्थी प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिनकी बीएड की डिग्री जम्मू-कश्मीर की होने से बाहर है। अभ्यर्थियों ने बताया कि नियुक्ति पत्र मिलने तक वे आंदोलन करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं