Header Ads

न्याय पंचायत स्तर पर हर गतिविधि के लिए अलग होंगे संकुल शिक्षक

 न्याय पंचायत स्तर पर हर गतिविधि के लिए अलग होंगे संकुल शिक्षक

कौशांबी : मिशन प्रेरणा की सफलता को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों को नित्य नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। इस मिशन में 21 तरह की सूचनाओं का संकलन होगा। हर विद्यालय समय-समय पर सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगा।


मिशन प्रेरणा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए तैयार की गई है। इसमें विद्यालय के पठन-पाठन से लेकर परिवेश आदि को लेकर बदलाव किया जाना है। मिशन प्रेरणा और गुणवत्ता संवर्धन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शासन को तत्काल मिले। इसके लिए हर न्याय पंचायत स्तर पर नोडल संकुल शिक्षक की तैनाती हुई थी। अब इन शिक्षकों के बीच कार्य की जिम्मेदारी दिए जाने का निर्देश दिया गया है। न्याय पंचायत स्तर सभी पांच शिक्षकों को आपसी सहमति, रुचि, क्षमता, दक्षता व संसाधन आदि के आधार पर जिम्मेदारी दी जानी है। इन नोडल संकुल शिक्षकों से मिली जानकारी पर ब्लाक व जिले स्तर पर बैठक कर फैसले लिए जाएंगे। साथ ही जरूरत के अनुसार शासन व राज्य परियोजना परिषद को भी भेजे जाएंगे। इन शिक्षकों को किसी भी दशा में सूचना देने के लिए बीआरसी नहीं बुलाया जाएगा। साथ ही इनके किसी भी कार्य से शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए। 10 दिसंबर तक इन नोडल संकुल की तैनाती कर जिम्मेदारी दिए जाने का निर्देश राज्य परियोजना निदेशक ने दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी न्याय पंचायत स्तर पर नोडल शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है। उनको कार्य की जिम्मेदारी जल्द ही दे दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं